Delhi: दिल्ली में प्रदूषण से हालत काफी खराब हो रही है। दिवाली के बाद से ही दिल्ली और आस पास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी काफी खराब हो गई है और लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन जानकारी के अनुसार अब दिल्ली की हवा में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है।
इसे देखते हुए ही अब दिल्ली सरकार ने भी बड़ा फैसला किया गया है। बीते दिनों ग्रेप के चौथे चरण में ढील दी गई थी और अब ग्रेप 3 में लगी पाबंदियों से भी दिल्ली वालों को राहत दी गई है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली में हटाई गई निर्माण कार्यों पर लगी रोक
दिल्ली में अभी भी वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति में नहीं आ पाई है लेकिन इसमें समय समय पर सुधार देखने को मिल रहा है और इसलिए ही अब सरकार द्वारा भी कई पाबंदियों को हटाने का काम कर रही है। ग्रेप 4 में लगी रोक को हटाने के बाद अब ग्रेप 3 के तहत लगी रोकों को भी हटाया जा रहा है। खबर है कि अब दिल्ली में निर्माण कार्यों पर से रोक हटा दी गई है। ग्रेप का तीसरा चरण 29 अक्टूबर को लागू हुआ था जिसमें निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई थी जिसे अब हटा दिया गया है।
ग्रेप का पहला और दूसरा चरण रहेगा लागू
खबरों के अनुसार ग्रेप के पहले और दूसरे चरण को लागू रखा गया है जिसमें पानी का छिड़काव, निर्माण और ध्वसतीकरण स्थलों पर एंटी स्मोग गन का होना और धूल निरोधी दिशा निर्देशों का पालन करना शामिल है। बीते दिनों ही सरकार ने बीएस-4 और बीएस-3 मॉडल वाहनों को चलाने पर से भी प्रतिबंध हटाया था।