Delhi: गुरुग्राम में भी यातायात को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। वहीं हरियाणा के अलग अलग जिलों में सिटी बसों का भी संचालन किया जा रहा है ताकि आम लोगों को भी कम पैसों में बढ़िया सफर कराया जा सके। वहीं अब गुरुग्राम से बड़ी खबर समाने आ रही है।
बताया जा रहा है कि अब गुरुग्राम को भी 100 नई सिटी बसों की सौगात मिलने वाली है। इन 100 बसों में से 50 बसें राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली हैं तो वहीं 50 बसें GMCBL खुद खरीदने वाला है। इससे आमजन को भी काफी आसानी होने वाली है। इसके लिए अलग अलग कंपनियों से बातचीत भी चल रही है।
गुरुग्राम को मिलेगी 100 बसों की सौगात
गुरुग्राम शहर को अब जल्द ही 100 बसों की सौगात मिलने वाली है। इन 100 बसों में कुछ बसें सीएनजी की होंगी तो वहीं कुछ इलेक्ट्रिक बसें भी होने वाली हैं। इसमें से 50 बसें राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली हैं तो वहीं 50 बसों को जीएमसीबीएल द्वारा ही खरीदा जाने वाला है। इसके लिए बस निर्माण वाली कंपनियों से बातचीत भी की जा रही है। इन बसों के जुड़ने के बाद जीएमसीबीएल के बेड़े में भी बसों का आंकड़ा 300 हो जाएगा। फिलहाल गुरुग्राम में 27 रूटों पर 150 बसों को चलाया जा रहा है।
गुरुग्राम में सिटी बसों की है भारी कमी
बताया जा रहा है कि इस समय गुरुग्राम में सिटी बसों की भारी कमी चल रही है। जिसके कारण पुराने और नए रूटों पर बसों को चला पाना भी मुश्किल हो गया है। लंबे समय से कई रूटों पर मांग भी की जा रही है जो अब जल्द ही पूरी होने वाली है। बताया जा रहा है कि अगले साल मार्च तक इन 100 बसों का गुरुग्राम की सड़कों पर दौड़ना शुरू हो जाएगा।