Delhi: हरियाणा में खेती में पानी की समस्या को दूर करने के लिए और सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए सोलर पंप योजना और सोलर पैनल जैसी कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। सौर ऊर्जा प्रणाली को स्थापित करने के लिए ही हरियाणा मनोहर ज्योति योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा अब सौर ऊर्जा प्रणाली को स्थापित करने के लिए 15000 की अनुदान राशि भी दी जा रही है।
बता दें कि इस योजना से किसानों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। इस योजना के तहत लगने वाले सोलर पैनल में लिथियम 80 एएच की बैटरी को लगाया जाने वाला है जिसे पूरी तरह से सूर्य की किरणों से ही चार्ज किया जाता है। इसके लिए घर की छत पर 150 वाट का सोलर पैनल भी लगाया जाता है। इस सोलर पैनल को घर के कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
15000रु की मिल रही है सब्सिडी
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने पर 22500रु तक खर्च होते हैं। ऐसे में इसके लिए 15000रु का अनुदान हरियाणा सरकार द्वारा ही दिया जा रहा है। ऐसे में इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए सिर्फ 7500रु ही देने होंगे। इसलिए अब इस योजना को बेहद खास बताया जा रहा है। इस योजना में अनुसूचित जाति के परिवारों, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों, बिना बिजली वाले स्थानों पर रहने वाले वाले परिवारों, वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों वाले ग्रामीण परिवारों को इस योजना में प्राथमिकता दी जा रही है।
ऐसे कर हैं इस योजना के लिसकतेए आवेदन
बता दें कि इस योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। एक बार खर्च करने के बाद फिर बिजली के हर महीने बिल से छुटकारा भी पाया जा सकता है। सरल पोर्टल पर जाकर ही इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, बिजली बिल, गरीबी राशन कार्ड जैसे कई आवश्यक दस्तावेज़ की भी जरूरत होगी।