Delhi: हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनावों का आयोजन होने वाला है। ऐसे में मनोहर सरकार ने भी सोशल मीडिया के सहारे इमेज बिल्डिंग शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों को भी अलग अलग आदेश जारी किए जा रहे हैं। सीएम मनोहर लाल भी अब खुद इस कैम्पेन में हिस्सा ले रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम की ओर से अधिकारियों को किसी भी शिकायत का 24 घंटे में निवारण करने का आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार अफसरों ने भी सरकार की सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग करना भी शुरू कर दिया है। अब हरियाणा में सोशल मीडिया पर मिली शिकायतों का भी तुरंत निपटारा किया जाने वाला है।
हरियाणा में शिकायतों का 24 घंटे का निवारण करने का आदेश
हरियाणा में सीएम मनोहर लाल भी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस चुके हैं। हाल ही में सीएम मनोहर ने सभी अधिकारियों को किसी भी शिकायत का 24 घंटे में निवारण करने के आदेश जारी किए हैं। सीएमओ हरियाणा के नाम से भी सोशल मीडिया पर अकाउंट चल रहा है और इस अकाउंट पर कई लोग अपनी शिकायत लिखते हैं। अब सीएम ने अधिकारियों को इन शिकायतों को अपने स्तर पर खत्म करने का आदेश जारी कर दिया है।
वहीं बताया जा रहा है कि सीएम विंडो पर शिकायत करने के लिए भी आमजन को चंडीगढ़ और पंचकुला आने की जरूरत नहीं है। वहीं अब सीएम विंडो पर दी गई शिकायत पर कार्यवाई करने की डेडलाइन को भी तय कर दिया गया है जिसे 21 दिन बताया जा रहा है। सीएम ने अफसरों को भी सीएम विंडो रोज़ देखने के निर्देश भी दिए हैं।
यूथ को टारगेट कर रही है सरकार
बताया जा रहा है कि इस बार चुनावों में जीत पाने के लिए सरकार द्वारा यूथ को टारगेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूथ ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं इसलिए भी सरकार सोशल मीडिया पर इस तरह के कैम्पेन शुरू कर रही है। माउथ पब्लिसिटी के लिए भी सरकार सोशल मीडिया का सहारा ले रही है।