Delhi: हरियाणा में सरकार द्वारा बेरोजगारी खत्म करने के भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कई योजनाओं को भी चलाया जा रहा है। हरियाणा में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे इसके लिए भी सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हरियाणा सरकार भी एक्शन में आ गई है।
सरकार की ओर से बताया गया है कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अब आने वाले 5 महीनों में ही सैंकड़ों रोजगार मेलों का आयोजन किया जाने वाला है। इससे युवाओं को निजी क्षेत्रों में भी नौकरी दिलाई जाएगी। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में लगाए जाएंगे सैंकड़ों रोजगार मेले
हरियाणा सरकार ने 64 हज़ार सरकारी नौकरियों को देने का लक्ष्य तय किया हुआ है वहीं अब सरकार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाने वाला है। जानकारी के अनुसार आने वाले 5 महीनों में ही हरियाणा एन 176 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाने वाला है जिससे बेरोजगार युवाओं को उनकी काबिलियत के आधार पर निजी क्षेत्रों में भी रोजगार दिलाया जाएगा।
हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इन रोजगार मेलों के माध्यम से पढ़े लिखे युवाओं को न सिर्फ रोजगार दिया जाएगा बल्कि उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने में भी मदद की जाने वाली है। उनका कहना है कि अब तक प्रदेश में 55 हज़ार युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।
प्रदेश में अब हर साल लगेंगे 200 रोजगार मेले
सुदेश कटारिया ने इस बात की जानकारी भी दी है कि 1 अप्रैल के बाद प्रदेश में हर साल 200 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाने वाला है। सीएम मनोहर लाल खुद इन रोजगार मेलों की निगरानी भी करने वाले हैं। इससे बेरोजगार युवाओं को भी काफी लाभ मिलने वाला है।