Delhi: हरियाणा सरकार का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में हर बेहतर विकास करने का है जिसके लिए हरियाणा सरकार अलग अलग योजनाओं पर भी काम कर रही है। बताया जा रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए और स्टूडेंट को हर सुविधा देने के लिए हरियाणा सरकार भी आए दिन कई अहम फैसले ले रही है। हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से खास पहल की गई है।
बताया जा रहा है कि हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक क्लिक से ही 2075 टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र ऑफर किए हैं। सरकार का मोटिव है कि किसी भी सूरत में बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।
सीएम मनोहर लाल ने ऑफर किए नियुक्ति पत्र
हरियाणा में अब पारदर्शी तरीके से ही सभी तरह की भर्तियों को किया जा रहा है। पहले सरकार की ओर से एचपीएससी और एचएसएससी के माध्यम से होने वाली भर्तियों में पारदर्शिता लाई जा चुकी है और अब सीएम के निर्देश के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम भी मेरिट के आधार पर नियुक्ति कर रहा है। अब हाल ही में सीएम मनोहर लाल ने 2075 टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र ऑफर किए हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2022 तय की गई थी।
इसलिए किया गया है निगम का गठन
बताया जा रहा है कि कई स्कूलों में रेशनलाइजेशन का काम किया गया था जिसके बाद अध्यापकों की कमी आई और इसलिए अब इन्हीं स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की गई है। वहीं आउटसोर्सिंग पॉलिसी 1 के तहत सेवा प्रदाताओं द्वारा कर्मचारियों के शोषण की खबर आ रही थी जिसके बाद ही कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है। अब जिस जिस विभाग में कर्मचारियों की जरूरत है उनकी भर्ती भी निगम के सहारे ही की जा रही है।