Delhi: हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सीएम मनोहर लाल भी एक्शन में आ गए हैं और लगातार विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने भी मंत्रियों से अपने अपने विभागों में किए गए कामों का ब्यौरा मांगा है।
हाल ही सीएम के आवास में कैबिनेट बैठक का भी आयोजन किया गया था जहां सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मंत्रियों को सीएम ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। मंत्रियों ने भी सीएम के सामने कई मुद्दों पर बातचीत की। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा की टूटी सड़कों का कैबिनेट में उठा मुद्दा
हाल ही में सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गाय। इस बैठक में हरियाणा के सीएम के साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्रियों ने हरियाणा में टूटी सड़कों का भी मुद्दा उठाया था। सीएम ने भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने के लिए कहा है। सीएम ने कहा है कि बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देकर उन्हें समय से पूरा करना है। वहीं मंत्रियों को उनके क्षेत्रों में रुके हुए काम जल्द से जल्द पूरा कर्ण एके निर्देश भी दिए गए हैं।
स्कूलों के विकास पर भी दिया जा रहा है ज़ोर
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इस समय स्कूलों के विकास पर भी ज़ोर दे रहे हैं। इसके लिए मंत्रियों को भी कई दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैठक में सीएम ने मंत्रिमंडल को ऐसे स्कूलों का चयन करने के लिए कहा है जहां कक्षाओं की कमी है इन स्कूलों में नए कमरों को बनाने का काम किया जाने वाला है। वहीं स्कूलों को सुंदर बनाने का काम भी सरकार द्वारा किया जाएगा।