Delhi: हरियाणा में ढांचागत विकास पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा में कई परियोजनाओं पर जकाम भी किया जा रहा है जिससे हरियाणा औद्योगिक क्षेत्र में विकसित हो रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान भी बना रहा है। हाल ही में बीते दिनों ही गृहमंत्री अमित शाह भी जन उत्थान रैली के लिए हरियाणा के फ़रीदाबाद पहुंचे।
इस दौरान ही अमित शाह ने हरियाणा में करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। 4 परियोजनाओं को बेहद खास बताया जा रहा है जो हरियाणा के विकास में अहम योगदान देने वाली हैं। इस दिन अमित शाह ने हरियाणा को 6600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। आइए जानते हैं इन परियोजनाओं के बारे में
इन परियोजनाओं का हो चुका है शिलान्यास
हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा को 6600 करोड़ की 4 परियोजनाओं की सौगात दी है। अमित शाह हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास भी कर चुके हैं। इस परियोजना को 5618 करोड़ की राशि से पूरा किया जाएगा। अमित शाह के अनुसार इस परियोजना के पूरे होने के बाद हरियाणा के विकास को बल मिलेगा।
वहीं सोनीपत में रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का भी उदघाटन हो चुका है जिसे 590 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। 315.40 करोड़ की लागत से रोहतक में बनने वाले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का शिलान्यास भी किया जा चुका है। वहीं हरियाणा के 7 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाने वाला है।
इन परियोजनाओं से हरियाणा को मिलेगा लाभ
अमित शहर ने रैली के दौरान ही बताया है कि पहले हरियाणा के रेलवे क्षेत्र को 315 करोड़ का आवंटन था जिसे बढ़ाकर अब 1400 करोड़ कर दिया गया है। रेल मार्ग के प्रशस्त होने से हरियाणा में आमजन और कारोबारियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। नए कॉरिडोर से माल ढुलाई भी आसानी से की जा सकेगी।