Delhi: हरियाणा हाउसिंग बोर्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा हाउसिंग बोर्ड को अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में मर्ज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सरकार ने इसके लिए एजेंसी भी हायर कर ली है और हाउसिंग बोर्ड की प्रॉपर्टी का इवोल्यूशन करने की प्रक्रिया को भी शुरू किया गया है।
बताया जा रहा है कि हाउसिंग बोर्ड के पास 10 हज़ार के करीब अनसोल्ड फ्लैट हैं लेकिन अब हाउसिंग बोर्ड के एचएसवीपी में मर्ज होने के बाद सस्ते घर खरीदने का विकल्प खत्म होने वाला है। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार हाउसिंग बोर्ड के पास हरियाणा में जितनी भी लैंड हैं उसकी कीमत भी 235 करोड़ आँकी जा चुकी है।
अनसोल्ड फ्लैटों की कराई जाएगी मरम्मत
हाउसिंग बोर्ड के कई फ्लैट अब तक बिक नहीं पाए हैं और सोनीपत, पलवल, अंबाला कैंट, फ़रीदाबाद, रेवाड़ी, सोहना और यमुनानगर जैसे जिलों में अभी भी 9 हज़ार से ज्यादा फ्लैट खाली हैं और इनकी हालत भी काफी खराब हो चुकी है। इसलिए अब इन अनसोल्ड फ्लैटों की मरम्मत कराई जाएगी जिसमें करीब 21 करोड़ का खर्च आने वाला है। हाउसिंग बोर्ड के ये फ्लैट काफी कम दामों पर बेचे जाते हैं जिससे आमजन को भी काफी लाभ मिलता है लेकिन अब इसके एचएसवीपी में मर्ज होने के बाद ये सुविधा नहीं मिल पाएगी।
करोड़ों का रिफ़ंड भी है बकाया
जानकारी के अनुसार अभी हाउसिंग बोर्ड पर करोड़ों रूपये का रिफ़ंड भी बकाया है। ये रिफ़ंड 175 करोड़ का बताया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड एक्स सर्विस मैन को हाल ही में 40 करोड़ का रिफ़ंड भी दे चुका है। जानकारी के अनुसार डिफेंस पर्सन के लिए स्कीमों और लैंड एचएसवीपी से दी गई थी जिसके बाद अब बोर्ड ये जमीन वापस कर रहा है और बोर्ड को भी इसके लिए 100 करोड़ दिए जा रहे हैं ताकि वे अपने रिफ़ंड पूरे कर सके।