Delhi: हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा हरियाणा में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। हरियाणा राज्य सरकार शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी शिक्षकों के पदों पर आवेदन को शुरू किया गया है। 21 नवंबर से इस आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जा चुका है।
अब जो भी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। 4476 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं और बताया जा रहा है कि इसमें से 1711 पद ऐसे हैं जिसके लिए बीएड होना जरूरी नहीं है। आइए जानते हैं इन पदों से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में पीजीटी पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आ रही है जिसमें एचपीएससी द्वारा पीजीटी के 4476 पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर आवेदक 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि 4476 पदों में से 1711 पीजीटी कंप्यूटर साइंस के पद हैं जिनके लिए बीएड को अनिवार्य नहीं किया गया है। वहीं आवेदन के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तय की गई है।
ये है इन पदों पर आवेदन की योग्यता
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में मास्टर डिग्री 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ ही पीजीटी कंप्यूटर साइंस के पदों को छोड़कर सभी पदों के लिए बीएड होना भी जरूरी है। इसके अलावा आवेदन का HTET या STET पास होना भी अनिवार्य है। इसके बाद ही आवेदन इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।