Delhi: हरियाणा में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कई कामों को आसान बनाने का काम किया जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से अब कई समस्याओं का भी समाधान करने का काम चल रहा है। अब हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर ज़िले में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किए जाने वाले हैं। इससे कई समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा।
इतना ही नहीं इन सेंटर्स से रियल टाइम निगरानी भी की जाने वाली है। हालांकि अभी सिर्फ 3 जिलों में ही इस तरह के सेंटर चलाए जा रहे हैं लेकिन अब अच्छे परिणाम आने के बाद बाकि जिलों में भी इस तरह के सेंटर्स को स्थापित किया जाने वाला है।
हरियाणा में स्थापित किए जाएंगे ICCC सेंटर
हरियाणा के हर ज़िले में अब आईसीसीसी सेंटर को स्थापित किया जाने वाला है। इन सेंटर्स में रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी और साथ ही ई गवर्नेंस एप्लीकेशन और ट्रेफिक मैनेजमेंट जैसे कई कामों को आसान भी बनाया जा सकेगा। इस योजना को लागू करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा अपना ही मॉडल भी तैयार किया जाने वाला है। सरकार थर्ड पार्टी की निर्भरता को खत्म करने पर भी ज़ोर दे रही है। जानकारी के अनुसार इस सिस्टम को अपडेट करने के लिए परियोजना की हर 5 साल में समीक्षा भी की जाने वाली है। अगले सप्ताह तक इसकी प्रेजेंटेशन भी सीएम के सामने पेश की जाएगी।
अभी तक तीन जिलों में स्थापित हैं आईसीसीसी सेंटर
फिलहाल आईसीसीसी सेंटर हरियाणा के तीन जिलों में स्थापित किए गए हैं। इनमें फ़रीदाबाद, गुरुग्राम और करनाल को शामिल किया गया है। इन आईसीसीसी सेंटर को भी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही चलाया जा रहा था लेकिन इसके काफी अच्छे परिणाम सरकार को मिले हैं जिसके बाद ही बाकि सभी जिलों में इन सेंटर्स को स्थापित करने का फैसला किया गया है। इस परियोजना से अपराधों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा।