Delhi: हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में कई विकास कार्यों को बल दिया जा रहा है। प्रदेश में अलग अलग शिक्षण संस्थानों को भी स्थापित किया जा रहा है जिससे अब प्रदेश में ही युवाओं को हर तरह की पढ़ाई की सुविधा मिल रही है। अब खबर आ रही है कि हरियाणा में आईआईटी दिल्ली का एक्सटेंशन कैंपस स्थापित किया जाने वाला है। ये कैंपस हरियाणा के झज्जर के बाढ़सा गाँव में स्थापित किया जाने वाला है।
ये कैंपस 50 एकड़ में स्थापित किया जाने वाला है। हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली के हरियाणा भवन में आईआईटी दिल्ली के अधिकारीयों के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए बैठक भी की है। बैठक में ही इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।
कई खास ट्रेनिंग प्रोग्राम्स की मिलेगी सुविधा
बताया जा रहा है कि आईआईटी दिल्ली के एक्सटेंशन सेंटर में कई खास कोर्स की सुविधा भी दी जाने वाली है। वहीं आईआईटी दिल्ली के अधिकारियों को भी बैठक में कहा गया है कि हरियाणा सरकार भी उन्हें इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में सहयोग देने वाली है। इस कैंपस के सहारे नई हेल्थ केयर प्रौदयोगिकियों को विकसित किया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि कैंपस में एमएससी और पीएचडी कोर्स के साथ साथ कई सर्टिफिकेट कोर्स भी कराये जाने वाले हैं। कैंपस में युवाओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम की सुविधा भी मिलेगी जिससे स्किल्स को विकसित किया जाएगा।
सृजित होंगे रोजगार के अवसर
कहा जा रहा है कि इस कैंपस से रोजगार के भी नए अवसर सृजित किए जाने वाले हैं। वहीं मरीजों को किस प्रकार की दवा की जरूरत है ये अनुसंधान कर दवा विकसित करने वाला ये भारत का पहला केंद्र भी बनने वाला है। वहीं इस कैंपस में बायोइंजीनियरिंग के हल भी ढूँढे जाने वाले हैं। इससे कई फार्म कंपनियों को भी लाभ मिलने वाला है। वहीं कैंपस में खिलाड़ियों के लिए चोटिल होने से बचने के लिए भी नई तकनीकों को विकसित किया जाने वाला है।