Delhi: केएमपी एक्सप्रेस वे काफी इस्तेमाल किया जाने वाला एक्सप्रेस वे है। लेकिन इस एक्सप्रेस वे पर अभी भी कई सुविधाओं का अभाव है लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे को भी अपग्रेड करने का काम किया जाने वाला है। जिस पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। अब केएमपी एक्सप्रेस वे की सूरत भी बदलने वाली है।
एक्सप्रेस वे को 2016 में ही बना दिया गया था लेकिन अब तक एक्सप्रेस वे पर कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं जिसके कारण एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस समस्या को जल्द ही खत्म किया जाने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
केएमपी एक्सप्रेस वे को किया जाएगा अपग्रेड
कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे के मानसर-पलवल खंड को 2016 में शुरू किया गया था और कुंडली मानेसर खंड को 2018 में शुरू किया गया था। इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 136 किमी बताई जाती है। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद ही यहाँ सीएनजी और पेट्रोल पंपके अलावा कई मूलभूत सुविधाओं की साइट को शुरू किया गया था। लेकिन अब तक इस एक्सप्रेस वे पर सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। लेकिन अब खबर है कि एचएसआईआईडीसी द्वारा ही इस एक्सप्रेस वे को अपग्रेड किया जाएगा और कई सीएनजी पंप के साथ ढाबा और रेस्त्रां की सुविधा भी मिलने वाली है।
सुविधाएं नहीं होने के कारण कम लोग कर रहे हैं इस्तेमाल
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे का निर्माण यात्रा का समय कम करने के लिए किया गया था। इस एक्सप्रेस वे को बनाने में 6434 करोड़ का खर्च आया था लेकिन अब तक इस एक्सप्रेस वे पर सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं जिसके कारण सिर्फ 10% यात्री ही इस एक्सप्रेस वे को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। खबर है कि अब 15 दिन बाद इसे अपग्रेड करने का काम शुरू होगा और 2025 तक सुविधाएं मिलना भी शुरू हो जाएगा।