Delhi: देश को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विदेशों के साथ भी कई समझौते किए जा रहे हैं ताकि देश न सिर्फ आर्थिक तौर पर मजबूत हो बल्कि देशवासियों को भी रोजगार मिल सके। इसके लिए चलते अब सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो चुका है। इस समझौते से भारत को भी काफी लाभ मिलने वाला है। इस न सिर्फ निवेश के अवसर पैदा होने बल्कि देश में रोजगार के अवसर भी पैदा किए जा जाने वाले हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ समझौता
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई संसद में भी इस समझौते की घोषणा कर दी गई है। बताया जा रहा है इस समझौते पर 2 अप्रैल 2022 को हस्ताक्षर हो चुके हैं और अब जल्द ही इसे लागू भी किया जाने वाला है। वही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया जा रहा है कि इस समझौते से निवेश के साथ साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होने वाले हैं। वहीं इससे स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिलने वाला है। वहीं पीयूष गोयल के अनुसार ये समझौता कपड़ा, आभूषण, रत्न और फार्मक्यूटिकल्स के क्षेत्र में विकास करेगा।
टैरिफ लाइनों पर खत्म होगा शुल्क
मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार अगले 5-6 सालों में 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच सकता है। वहीं जानकारी दी गई है कि इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया ने कुछ टैरिफ लाइनों पर 100% शुल्क भी खत्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस समझौते से 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होने वाले हैं।