Delhi: दिल्ली मेट्रो रेल निगम द्वारा मेट्रो के विस्तार का काम किया जा रहा है। मेट्रो का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है ताकि दिल्ली मेट्रो को अलग अलग इलाकों से जोड़ा जा सके। दिल्ली मेट्रो द्वारा फेज चार पर भी काम किया जा रहा है। फेज चार के अंदर ही जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग तक कॉरीडोर बनाया जा रहा है।
वहीं इस कॉरीडोर पर कई टनल का निर्माण भी किया जा रहा है। वहीं खबर आ रही है कि इस कॉरीडोर पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से केशोपुर तक टनल बनाई जानी है और इस पर टनलिंग का काम भी पूरा किया जा चुका है। अब जल्द ही इसे बनाने का काम शुरू होगा।
फेज चार के तहत इस टनल का काम हुआ पूरा
जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग तक फेज चार के तहत कॉरीडोर बनाया जा रहा है। इस कॉरीडोर पर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन और केशोपुर के बीच टनल का काम भी किया गया है। ये टनल 1.4 किमी लंबी बताई जा रही जिसकी खुदाई का कम हो चुका है। वहीं इस कॉरीडोर पर ही समानांतर दो टनल बनाना है जिसका काम पिछले साल दिसंबर में ही पूरा किया जा चुका है। खबरों के अनुसार इस अंडरग्राउंड विस्तार पर रैंप और एंट्री एक्ज़िट बनाने का 70% काम पूरा हो चुका है।
जानिए कब तक पूरा होगा इस कॉरीडोर का काम
जानकारी के अनुसार इस अंडरग्राउंड सेक्शन का काम अगले साल तक पूरा कर दिया जाएगा जबकि इस कॉरीडोर को 2025 तक बनाकर तैयार किया जाएगा। इस कॉरीडोर का अंडरग्राउंड सेक्शन 9.41 किमी लंबा बताया जा रहा है। वहीं इस 29 किमी लंबी लाइन को मजेंटा लाइन पर जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन और ब्लू लाइन पर आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।