Delhi: हरियाणा में अलग अलग सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। आमतौर पर लोगों को अलग अलग राज्यों का व्यंजन खाने का काफी शौक होता है जिसके लिए अब हरियाणा सरकार ने भी अहम कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के गुरुग्राम में नाइट फूड स्ट्रीट को विकसित किया जाने वाला है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ही इस नाइट फूड स्ट्रीट को विकसित किया जा रहा है जिसमें कई विशेष सुविधाएं मिलने वाली हैं। इतना ही नहीं इस योजना से कई लोगों को रोजगार भी दिया जाने वाला है। लाखों के खर्च से नाइट फूड स्ट्रीट को विकसित किया जाएगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
गुरुग्राम में विकसित होगी नाइट फूड स्ट्रीट
हरियाणा के गुरुग्राम में भी अब इंदौर की तर्ज पर नाइट फूड स्ट्रीट को विकसित किया जाने वाला है। एचएसवीपी द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 1, सेक्टर 12 और पालम विहार में ही इस नाइट फूड स्ट्रीट को विकसित किया जाने वाला है। अब तक नाइट फूड स्ट्रीट के स्थान पर अवैध सब्जी मंडी लगाई जा रही थी जिसे साफ कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि नाइट फूड स्ट्रीट विकसित करने का काम भी इसी सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना पर करीब 56 लाख रूपये खर्च किए जाने वाले हैं। नाइट फूड स्ट्रीट के लिए 50 से ज्यादा प्लॉट को विकसित किया जाने वाला है।
मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं
नाइट फूड स्ट्रीट में सड़क, बिजली, पानी और सीवर जैसी मूलभूत जरूरतों को मुहैया कराया जाने वाला है। ताकि यहाँ आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं नाइट फूड स्ट्रीट में राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, इटेलिअन, मेक्सिको और चाइनीज़ खाने का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। वहीं आमजन को इस नाइट फूड स्ट्रीट से रोजगार भी मिल पाएगा। साथ ही साथ प्राधिकरण इससे अपना राजस्व भी बढ़ा सकती है।