Delhi: हरियाणा में विकास कार्यों में अब कोई ढील नहीं दी जा रही है। आवश्यक बैठकों का आयोजन भी तेजी से हो रहा है। वहीं खबर आ रही है कि हरियाणा में एनएमपी की बैठक को भी पूरा किया जा चुका है और हरियाणा के अलग अलग जिलों नको करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है।
इस बैठक में 97 करोड़ के 5 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। कहा जा रहा है कि इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर हरियाणा के अलग अलग जिलों की सूरत भी बदलने वाली है। सोनीपत, रेवाड़ी और गुरुग्राम को इससे काफी लाभ मिलने वाला है। सोनीपत के राई और बरही इंडस्ट्रियल एस्टेट को भी नया रूप दिया जाएगा।
रेवाड़ी और गुरुग्राम को भी कई प्रोजेक्ट्स की सौगात
इस बैठक में मुख्य सचिव ने बताया है कि रेवाड़ी में आईएमटी बावल, फेज 2 में भी सड़कों को चौड़ा और मजबूत करने का काम किया जाएगा जिसमें करीब 11.51 करोड़ की लागत आने वाली है। वहीं 44 करोड़ की लागत से पंचगाँव से फरुखनगर तक 2 लेन की सड़क का इस्तेमाल भी किया जाएगा। गुरुग्राम और नुंह में भी कनेक्टिविटी को बढ़ाव दिया जा रहा है जिसके लिए सड़कों पर 13.66 करोड़ का खर्च होगा। इसके अलावा ग्लोबल सिटी और लॉजिस्टिक्स हब बनाने का काम भी किया जा रहा है। मीटिंग में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर फोकस करने की बात भी कही गई है।
प्रोजेक्ट्स पूरे होने पर मिलेगा रोजगार
जानकारी के अनुसार सोनीपत के राई सेक्टर 38 फेज 2 इंडस्ट्रियल एस्टेट में बी सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जाने वाला है जिसमें 16.13 करोड़ का खर्च आने वाला है। वहीं बरही आउद्योगिक सेंटर में फूड पार्क को भी तैयार किया जा रहा है। ये फूड पार्क भी काफी हाइटेक होने वाला है। इसके अलावा कई अन्य औद्योगिक इकाइयों को भी स्थापित किया जाने वाला है जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।