Delhi: देश में अब 5G नेटवर्क को लाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल पायलट स्तर पर 5G सेवाओं को शुरू किया जा रहा है जिसके बाद पूरे देश में 5G नेटवर्क सुविधा मिलना भी शुरू हो जाएगा। अब दिल्ली में भी अलग अलग सार्वजनिक स्थानों पर 5G सुविधा को देने का काम चल रहा है।
बता दें कि अब दिल्ली मेट्रो में भी 5G सुविधा को शुरू किया जाने वाला है। ऐसे में मेट्रो में सफर करने वालों को भी काफी आसनी हो जाएगी और साथ ही कॉल ड्रॉप की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। जल्द ही इस सेवा को दिल्ली मेट्रो की लाइन पर शुरू किया जाने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली मेट्रो में शुरू होगी 5G सेवा
मेट्रो में रोजाना काफी मात्रा में लोग सफर करते हैं। लेकिन मेट्रो में कॉल ड्रॉप या इंटरनेट न चलने की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन ये समस्या अब खत्म होने वाली है। दिल्ली मेट्रो में भी 5G सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो में एयरपोर्ट लाइन का सेक्टर 25 तक विस्तार किया जा रहा है। यहाँ मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद सबसे पहले 5G सुविधा दी जाने वाली है। इसके बाद ही बाकि मेट्रो लाइनों पर भी यात्रियों को धीरे धीरे 5G सुविधा मिलना शुरू हो जाएगा।
अंडरग्राउंड होने पर नहीं आएगी इंटरनेट की समस्या
बताया जा रहा है कि 5G सुविधा के शुरू होने के बाद यदि मेट्रो अंडरग्राउंड भी होती है तो नेटवर्क की सामस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि डीएमआरसी द्वारा फ्री वाई फ़ाई की सुविधा भी दी जा रही थी लेकिन वाई फ़ाई देने वाली कई कंपनियों की शर्तों और नियमों में कमी के चलते इस सुविधा को बंद किया गया है। तभी से मेट्रो में अच्छी कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।