Delhi: भारतीय रेलवे द्वारा समय समय पर रेलवे को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए भारतीय रेलवे कई नियमों को भी बना रहा है जिससे आमजन को रेलवे की बेहतर सुविधा दी जा सके। सर्दियों के समय कोहरे की परेशानी भी रेलवे के सामने आती है जिससे निपटने के लिए अब भारतीय रेलवे भी तैयारी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि अब कोहरे में भी रेलवे की रफ्तार कम नहीं होगी और न ही आमजन को रेल का ज्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा। इसके लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है जिससे कोहरे में रेल चलाने में समस्या नहीं आएगी। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
कोहरे में कम नहीं होगी भारतीय रेल की रफ्तार
रेलवे के सामने कोहरा बड़ी समस्या है। कोहरे में रेल चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। लोको पायलट को भी सिग्नल देखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस समस्या से निजात पाने का रास्ता ढूंढ लिया है। बताया जा रहा है कि अब लोको पायलट को सुरक्षा का ध्यान रखते हुए फॉग सेफ़्टी डिवाइस दिए जाने वाले हैं। इससे लोको पायलट को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं लोको पायलटों को भी सतर्कता के साथ गाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस सेफ़्टी डिवाइस से ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार
बताया जा रहा है कि इस सेफ़्टी डिवाइस से सिग्नल कितनी दूर है इसका अलर्ट मिल जाता है। जिससे ट्रेनों की रफ्तार को भी कम करने की जरूरत नहीं होगी। रेल महाप्रबंधक विजय शर्मा ने बताया है कि इस डिवाइस के साथ गाड़ी को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए विशेष मीटिंग का आयोजन भी किया गया और सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।