Delhi: हरियाणा के आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कई फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य भी प्रदेशवासियों को अच्छा स्वास्थ्य देना है जिसके लिए काम भी किया जा रहा है। प्रदेश में योग कक्षाओं को भी चलाया जाता है ताकि आमजन के स्वास्थ्य को योग से लाभ मिल सके।
वहीं अब हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा योग सहायकों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किए हैं कि अब शाम में भी योग कक्षाओं को चलाया जाएगा और इन कक्षाओं को ऐसे स्थानो पर चलाया जाएगा जहां आमजन आसानी से पहुँच सकते हैं।
शाम में इन जगहों पर चलेगी योग कक्षाएँ
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ही योग कक्षाओं को लेकर आदेश जारी किए हैं जिसमें बताया जा रहा है कि अब शाम वाली योग कक्षाओं को ऐसे स्थानो पर चलाया जाएगा जहां लोग आसानी से पहुँच सकते हैं। सुबह की योग कक्षाओं को व्यायामशालाओं में चलाया जाता है। लेकिन ये कक्षाएँ गाँव से दूर ही चलती हैं और महिलाएं व बच्चे नहीं जा पाते हैं। इसलिए ही अब पंचायत घर, चौपाल जैसे स्थानों पर चलाया जाने वाला है। वहीं योग सहायकों को आसपास के गांवों में व्यक्तिगत स्तर पर ही अभियान चलाने के लिए कहा गया है ताकि लोग योग के लिए जागरूक हो सकें।
योग कक्षाओं में कम से कम 50 लोगों की उपस्थिति के मिले आदेश
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि योग कक्षाओं में कम से कम 50 लोगों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार योग सहायकों को 2 घंटे सुबह और 2 घंटे शाम कोण योगशालाओं के अलावा बाकी समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डिस्पेन्सरी और वैलनेस सेंटर का काम दिया गया है। इससे अब आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है।