Delhi: भारतीय रेलवे द्वारा समय समय पर यात्रियों को बहतर सुविधा देने का काम किया जाता है। इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई अहम फैसले भी लिए जाते हैं। वहीं जरूरत पड़ने पर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जाता है। अब हाल ही में एक बार फिर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है।
बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे ने 6 जोड़ी ट्रेनों में स्लीपर कोचों में बढ़ोत्तरी की है। कई यात्री छठ और दिवाली मनाकर अब अपने कामों के लिए वापस जा रहे हैं और उन्हें कन्फ़र्म टिकट नहीं मिल पा रही है इसलिए इन ट्रेनों में कोचों की संख्या को बढ़ाया गया है।
इन ट्रेनों में बढ़ाई गई है कोचों की संख्या
ट्रेन नंबर 19711/19712 जयपुर-भोपाल-जयपुर में जयपुर से 5 और 7 नवंबर को वहीं भोपाल से 6 और 8 नवंबर को 1 स्लीपर कोच को एड किया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 14707/14708 बीकानेर दादर बीकानेर ट्रेन में भी बीकानेर से 5 से 7 वहीं दादर से 6 से 8 नवंबर को 1 स्लीपर कोच को एड किया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 20474/20473 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराई रोहिल्ला उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 और 7 नवंबर को और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 5 और 6 नवंबर को 1 स्लीपर कोच एड किया गया है।
लिस्ट में इन ट्रेनों का नाम भी शामिल
इन ट्रेनों के अलावा ट्रेन नंबर 20483/20484 भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 7 नवंबर और दादर से 8 नवंबर को एक स्लीपर कोच एड किया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर में बीकानेर से 5 और 6 नवंबर को और दिल्ली सराय रोहिल्ला से 7 और 8 नवंबर को एक स्लीपर कोच एड किया गया है। ट्रेन नंबर 14701/14702 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन में श्रीगंगानगर से 5 से 7 नवंबर तक और बांद्रा से 7 से 9 नवंबर तक एक स्लीपर कोच एड किया गया है।