सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए कई योजनाओं को भी सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। हरियाणा सरकार भी इस क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा में पेड़ों को भी पेंशन देने का काम किया जा रहा है। प्राण वायु देवता योजना के तहत ही ये पेंशन दी जा रही है।
सरकार ने इस योजना को छोटे और भूमिहीन किसानों की आय बढ़ाने के लिए ही शुरू किया था। 2021 में ही इस योजना ज्को शुरू किया गया था जिसके तहत 75 साल पुराने पेड़ों को पेंशन देने का काम किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में पेड़ों को दी जाती है पेंशन
हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ों को पेंशन देने का काम किया जा रहा है। 75 साल पुराने पेड़ों को 2500रु की पेंशन दी जा रही है। छोटे किसानों और भूमिहीन किसानों की आय बढ़ाने के लिए ही इस योजना को शुरू किया गया था। ऐसे में जो भी किसान 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों की देखभाल कर रहे हैं उन्हें ये 2500रु की पेंशन दी जा रही है। ऐसे में पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जा सकेगी और साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा।
ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
बताया जा रहा है कि पेड़ों को बचाने के लिए ही सरकार की ओर से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ज़िले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन किया जा सकता है। वहीं सरकार इस समय पौधारोपण पर भी जोर दे रही है। इन प्रयासो से प्रदूषण को भी रोकने में मदद मिलेगी।