Delhi: हरियाणा में शिक्षा सुविधाओं को बेहतर बनने का काम किया जा रहा है। हरियाणा के अलग अलग जिलों के सरकारी स्कूलो में कई बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं इसलिए सरकार भी अब इस दिशा में काम कर रही है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो से किसी भी तरह से पीछे न रहें।
इसके लिए कई योजनाओं पर भी काम चल रहा है। सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने का काम भी किया जा रहा है। अब हिसार में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही कई स्कूलों का सुधारीकरण किया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करोड़ों का खर्च भी किया जाने वाला है।
हरियाणा में सरकारी स्कूलों का होगा सुधारीकरण
हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार ही शिक्षा विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हिसार के राजकीय स्कूलों का सुधारीकरण कर रहा है। इसके लिए पहले चरण में उकलाना खंड के 4 स्कूलों को चुना गया है। इन स्कूलों को नया रूप देने का काम किया जाएगा जिसमें स्कूलों के भवनों की मरम्मत की जाएगी। साथ ही खेल मैदान, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। स्कूल के कैंपस को भी सुंदर बनाने का काम किया जाने वाला है। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है।
बजट का हो रहा है इंतज़ार
जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट के लिए 2 करोड़ 83 लाख रुपए का प्रोपोज़ल बनाया गया है और इसे हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय को भी भेजा जा चुका है। प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है लेकिन बजट जारी होने का इंतज़ार है। बजट जारी होते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे राजकीय स्कूलों के बच्चों को भी काफी लाभ मिलने वाला है।