Delhi: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट क्लर्क परीक्षा 2022 का आयोजन होने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसी महीने परीक्षा का आयोजन होने वाला है जिसके लिए अब एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे जल्द अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आसान स्टेप्स फॉलो कर परवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। वेबसाइट पर उम्मीदवार को अपनी डिटेल्स देनी होंगी जिसके बाद एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड हो जाएंगे। आइए जानते हैं इन आसान स्टेप्स के बारे में
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट क्लर्क परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। यहाँ क्लर्क सबऑर्डिनेट कोर्ट ऑफ हरियाणा का लिंक होगा और इसी लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पेज आएगा जिसमें कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी और इन्हें डालकर एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 22 से 24 नवंबर को किया जाने वाला है। परीक्षा के लिए अलग अलग केंद्रों को भी बनाया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से 390 पदों को भरा जाने वाला है और इन पदों के लिए कई उम्मीदवारों ने आवेदन भी किया है। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि किसी भी सूचना के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट को ही देखें इसके अलावा किसी भी वेबसाइट पर विश्वास न करें।