Delhi: देश में अब सर्दियों का आगाज हो चुका है। देश के कई हिस्सों में ठंड भी काफी बढ़ गई है। वहीं रात के समय कोहरा भी होने लगा है। ऐसे में ट्रेनों को चलाने में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब रेलवे की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनो को रद्द किया गया है।
दरअसल कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण ही अब रेलवे द्वारा ये बड़ा फैसला किया गया है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें काफी लंबे समय की देरी से भी चल रही हैं।
90 दिनों के लिए ट्रेनों को किया गया है रद्द
बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 90 दिनों के लिए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है जिसके कारण करीब 54 ट्रेनें भी प्रभावित होने वाली हैं। दिल्ली से आने जाने वाली कई ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव पड़ने वाला है। रेलवे द्वारा 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 38 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से भी रद्द किया गया है और 12 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट भी की गई हैं। कुल 54 ट्रेनों पर इस फैसले का प्रभाव पड़ने वाला है।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
14673/74 अमृतसर जयनगर, 14265/66 बनारस देहारादून, 14229/30 ऋषिकेश प्रयागराज, 15903/04 चंडीगढ़ डिब्रुगढ़, 18103/04 जलियाँवाला बाग टाटा नगर, 14523/24 बरौनी अंबाला, 14171/72 हरिद्वार लोकमान्य तिलक, 12317/18 अमृतसर कोलकाता और 12358/57 कोलकाता अमृतसर को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं 14711 हरिद्वार से श्री गंगानगर और 14712 श्रीगंगानगर से हरीद्वार तक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है जिसे सहारनपुर से हरिद्वार तक चलाया जाएगा।