Delhi: हरियाणा के कई युवा अलग अलग विभाग में नौकरियों के निकलने का इंतज़ार करते हैं। वहीं ऐसे ही युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब्ज हरियाणा रोडवेज रोहतक में अप्रेंटिसशिप पर भर्तियों को निकाला गया है। इन पदों पर योग्य उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर भर्ती कांट्रैक्ट आधार पर ही की जाने वाली है। अब जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं वे जल्द ही ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के बारे में ही हम आपको जानकारी देने वाले हैं। आइए जानते हैं
हरियाणा रोडवेज में अप्रेंटिस पदों पर निकाली गई भर्तियाँ
हरियाणा रोडवेज रोहतक में अप्रेंटिसशिप के अलग अलग पदों पर भर्तियों को निकाला गया है। आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है और 30 नवंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि 5 दिसंबर 2022 तय की गई है। उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं आवेदन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है।
इन भर्तियों में एमएमवी के 20, इलेक्ट्रिशियन के 6, वेल्डर के 1, फिटर के 4, डीजल मैकेनिक के 10, शीट मेटल वर्कर के 2, पेंटर के 1, कार्पेंटर के 1, टंबर के 1, प्लमबर के 1, स्टेनो हिंदी के 2 और स्टेनो इंग्लिश के 2 पदों पर भर्तियों को निकाला गया है।
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। यहाँ आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे। भविष्य के लिए आवेदन के प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है। मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाने वाला है। इसके साथ ही दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया भी होगी।