Delhi: हरियाणा में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अगले महीने होने वाला है। इसके लिए बोर्ड भी ज़ोरों शोरों से तैयार कर रहा है। एचटीईटी परीक्षा के एडमित कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं महिलाओं को और सिख परीक्षार्थियों को बोर्ड द्वारा कई राहत दी गई हैं। इससे महिलाओं और सिख परीक्षार्थियों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। एचटीईटी परीक्षा को 3-4 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए एडमित कार्ड भी जारी हो चुके हैं। एडमित कार्ड में ही उम्मीदवारों को गाइडलाइन भी दी गई हैं। इन गाइडलाइनों को फॉलो करना हर उम्मीदवार के लिए आवश्यक है। वहीं कई उम्मीदवारों को छूट भी दी गई है। आइए जानते हैं
इन उम्मीदवारों को दी गई है छूट
एचटीईटी परीक्षा में शादीशुदा महिलाओं को राहत दी गई है। बताया जा रहा है कि महिलाओं को मंगल सूत्र, बिंदी और सिंदूर लगाने की छूट दी गई है। वहीं सिख परीक्षार्थियों को कृपाण ले जाने की भी अनुमति दी गई है। हालांकि कई वस्तुओं पर बैन भी लगाया गया है। परीक्षा में अंगूठी, चैन, बालियाँ, नोज पिन, ब्रोच समेत कई वस्तुओं पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक वस्तुओं जैसे कैलकुलेटर, ईयरफोन, मोबाइल फोन, घड़ीं, पर्स आदि ले जाने पर भी बैन लगाया गया है। कोरा कागज या लिखित चिट ले जाने की भी अनुमति नहीं दी गई है।
हेल्पलाइन नंबर भी किए गए हैं जारी
बता दें कि एडमित कार्ड जारी करने के बाद 29 नवंबर तक करेक्शन का समय भी दिया गया है। वहीं जिनके एडमित कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं वे बोर्ड मुख्यालय कमरा नंबर 28 में सुबह 9 बजे से संपर्क कर सकते हैं। वहीं बोर्ड ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किए हैं और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बोर्ड की ओर से 01664-254302, 254304, 254601, 254604 और व्हाट्सऐप नंबर 8816840349 को जारी किया गया है।