Delhi: हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे को बनाने का काम किया जा रहा है जिसके लिए तेजी से काम चल रहा है। वहीं रनवे बनाने का काम भी चल रहा था जो अब लगभग पूरा हो चुका है। रनवे का कुछ ही काम बाकी है जिसे अब बाउंड्री बनने के बाद ही पूरा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस काम को भी अब जल्द ही पूरा किया जाएगा और हिसार एयरपोर्ट से भी जल्द ही विमानों की सुविधा को भी शुरू किया जाने वाला है। सीमा का निर्माण भी किया जाना है जिसमें करोड़ों की लागत आने वाली है। एयरपोर्ट पर एप्रन रोड का काम भी अब शुरू हो चुका है। आइए जानते हैं
हिसार एयरपोर्ट पर रनवे का काम हुआ पूरा
बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट पर रनवे का काम अब लगभग पूरा हो चुका है। अंतिम परत को बिछाने का काम किया जाना बाकी है लेकिन ये का रनवे के साथ बनने वाली बाउंड्री के काम के बाद ही पूरा किया जाना है। रनवे के बाहर भी बाड़ का निर्माण किया जाने वाला है जिसे बनाने में करीब 18 करोड़ का खर्च होने वाला है। जानकारी के अनुसार सीमा के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब का लोगों भी लगाया जाएगा। लोगो को सीमा मे फिट करने के बाद ही अंतिम परत बिछाई जाने वाली है।
एयरपोर्ट एप्रन रोड का काम भी हो चुका है शुरू
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के एप्रन रोड का काम भी शुरू हो चुका है। हालांकि ये काम अक्टूबर तक ही पूरा किया जाना था लेकिन दूसरे चरण में कुछ और कार्यों को जोड़ा गया और इस कार्य की समय सीमा भी बढ़ाई जा चुकी है। अब ये समय सीमा 31 मार्च 2023 कर दी गई है। वहीं इस प्रोजेक्ट की लागत में 245.15 करोड़ की राशि भी बढ़ा दी गई है।