Delhi: दिल्ली एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए अलग अलग योजनाओं को लॉंच किया जा रहा है। एम्स प्रशासन का उद्देश्य भी आमजन को लाभ देने और मरीजों को अस्पताल में बढ़िया से बढ़िया सुविधा देने का है। अब दिल्ली एम्स में नई योजना को शुरू किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि अब दिल्ली एम्स में मरीजों को लंबी कतारों से छुटकारा मिल जाएगा।
कहा जा रहा है कि अब दिल्ली एम्स में ओपीडी उपचार के लिए मरीजों की पर्ची आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा से बनाई जाएगी। वहीं मरीजों को क्यूआर कोड और स्कैनर की सुविधा भी मिलने वाली है। आइए जानते है इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली एम्स में शुरू हुई नई सुविधा
दिल्ली एम्स में मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों से राहत मिलने वाली है। अब एम्स में नई मरीजों की पर्ची को आभा से बनाया जाएगा और ये सेवा राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में शुरू की जाने वाली है। इस योजना के तहत स्कैनर और क्यूआर कोड की सुविधा भी मिलने वाली है। 21 नवंबर से इस प्रोजेक्ट को पायलट आधार पर शुरू किया जा रहा है और यदि ये प्रयास सफल हो जाता है तो 1 जनवरी से इस योजना को पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। एम्स निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने ही बताया है कि इससे मरीजों को लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाएगा।
स्मार्टफोन नहीं होने पर मिलेगी ये सुविधा
इसी के साथ ये भी बताया गया है कि जिन भी मरीजों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं उनकी आभा आईडी को बनाने के लिए काउंटर और कियोस्क भी बनाए जाने वाले हैं जहां सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक काम किया जाएगा। वहीं अब एम्स में मरीजों का व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी तैयार किया जाने वाला है जिसमें उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी डिजीलॉकर में रखी जाने वाली है।