Delhi: जींद डिपो से अब बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि एक बार फिर से बसों के शेड्यूल को बदल दिया गया है। गाँव पांडू पिंडारा में बस अड्डा बनाया गया है और इस बस अड्डे से बसों के संचालन को लेकर रोडवेज भी शेड्यूल में 6 बार बदलाव कर चुका है। अब फिर से बदलाव कर दिया गया है।
जीएम और डीटीओ के द्वारा ही ये फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि अब हांसी, हिसार और बरवाला रूट की बसों को सीआरएसयू, टेंडरी मोड़ और देवीलाल चौक से होते गुए गुजारा जाएगा वहीं नरवनम, कैथल और असंध की बसों को 9 बजे तक ही शहर के अंदर से निकाला जाने वाला है।
कई बार शेड्यूल में हो चुका है फेरबदल
मार्च महीने में इस नए बस अड्डे का संचालन शुरू किया गया था लेकिन अब तक इसके शेड्यूल में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सितंबर महीने में भी शहर के बाहर से बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसका स्टूडेंट्स ने विरोध किया और जीएम को भी अपने ये आदेश वापस लेने पड़ गए। लेकिन फिर ऑटो चालकों ने भी इसे लेकर हड़ताल की थी। लेकिन शहर के अंदर से बसों को चलाने का फैसला किया गया लेकिन अब हाल ही में वापस से कुछ बसों को शहर के बाहर से निकालने का फैसला किया है।
यात्रियों को भी होने वाली है परेशानी
जानकारी के अनुसार एसडी स्कूल, सफीदों गेट, पुराना बस स्टैंड, रुपया चौक और बतख चौक से हिसार रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन यात्रियों को बस के लिए टेंडरी मोड या फिर बस स्टैंड तक पहुंचना होगा जिसके लिए इन्हें ऑटो का 20रु किराया भी देना होगा जिससे यात्रियों की जेब पर भार पड़ेगा।