चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है। इसी के चलते प्रदेश के सरकारी स्कूलों को भी अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के स्तर को भी सुधारा जा रहा है ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
खबर है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब विशेष समिति का गठन किया जाने वाला है जिसके बाद स्कूलों में विकास कार्यों को किया जाएगा। इससे सरकारी स्कूल के बच्चो को भी अच्छी सुविधा मिल सकेगी। शुरुआत में पायलट स्तर पर इस योजना को शुरू किया जाने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बनेगी विशेष समिति
बताया जा रहा है कि हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाने वाला है। इसके के लिए विशेष समिति का भी गठन किया जाने वाला है। स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी ज़िला अधिकारियों को पत्र लिखा है जिसमें हर सरकारी स्कूल में स्कूल भवन निर्माण समिति का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। ये समिति स्कूल के बुनियादी ढांचे पर काम करेगी और स्कूलों में 25 लाख तक का निर्माण किया जाएगा। ये समिति स्कूल प्रबंधन समिति के अंडर ही काम करने वाली है।
इस योजना के लिए इस ब्लॉक को किया गया है फाइनल
जानकारी के अनुसार शुरुआत में इस योजना को हर ज़िले के एक ब्लॉक में शुरू किया जाएगा इसके बाद जो भी परिणाम होंगे उनके आधार पर ही इस योजना को 22 जिलों में लागू कर दिया जाएगा। पहले चरण में फर्रूखनगर ब्लॉक का चयन किया गया है। यहाँ के स्कूलों की हालत ज्यादा खराब है।