Delhi: देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम किया जा रहा है। ये एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बताया जा रहा है जिसे अलग अलग चरणों और हिस्सों में बनाया जा रहा है। खबर है कि दिल्ली से दौसा के बीच इस एक्सप्रेस वे का 210 किमी का हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है।
ये पूरा एक्सप्रेस वे 1350 किमी लंबा और 8 लेन का बताया जा रहा है जिसमें से 210 किमी का दिल्ली दौसा का हिस्सा तैयार हुआ है और माना जा रहा है कि अगले महीने या नए साल से इस हिस्से पर वाहनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में अब आमजन को सफर करने में भी आसानी होने वाली है।
दिल्ली से दौसा का सफर होगा आसान
जानकारी के अनुसार दौसा में तीसरे फेज का काम 30 जून को ही पूरा होना था लेकी कई कारणों से इसमें चार महीने की देरी हुई है। अब इस हिस्से के खुल जाने से दिल्ली से जयपुर आना जाना भी काफी आसान हो जाएगा। अभी तक इस सफर को करने में 4 घंटे का समय लगता है लेकिन इस हिस्से के खुलने के बाद मात्र 2 घंटे में ये सफर तय किया जा सकता है। वहीं एक्सप्रेस वे की ऊपरी परत को जर्मन तकनीक से बनाया गया है जिससे सड़कें भी 50 सालों तक चलने वाली हैं। इन सड़कों में वाहनों का वजन सहन करने की क्षमता काफी अधिक होती है।
जानिए इस एक्सप्रेस वे की खासियत
बता दें कि अभी दिल्ली से मुंबई तक जाने में 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद ये सफर मात्र 12 घंटे में तय किया जा सकता है। एक्सप्रेस वे पर कई जगह इंटरचेंज भी बनाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जगह जगह कई रेस्ट एरिया भी एक्सप्रेस वे पर बनाए जा रहे हैं। हर 30 किमी पर रेस्ट एरिया होने की खबर सामने आ रही है। वहीं कंपनी द्वारा एक्सप्रेस वे का रखरखाव भी 10 साल तक किया जाने वाला है।