Delhi: हरियाणा में अलग अलग विकास कार्यों पर काम किया जा रहा है। हरियाणा में सड़कों पर भी अब सुविधाओं को देने का काम चल रहा है। वहीं एनएचएआई भी कई हाइवे और सड़कों पर मूलभूत सुविधाओं को देने का काम कर रही है। हाल ही में जीटी रोड पर सुविधाओं को देने का काम किया गया है।
बताया जा रहा है कि एनएचएआई की ओर से अंबाला दिल्ली हाइवे और छावनी से मोहड़ा तक स्ट्रीट लाइट की सुविधा को दिया गया है। इससे आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है। वाहन चालकों के लिए भी इस सुविधा से वाहनों को चलाना आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
जीटी रोड को स्ट्रीट लाइट से किया गया जगमग
अंबाला दिल्ली नेशनल हाइवे और छावनी से मोहड़ा तक की सर्विस लाइन को स्ट्रीट लाइट से जगमग कर दिया गया है। ये सड़क अब तक अंधेरे में ही डूबी रहती थी लेकिन अब स्ट्रीट लाइट लगने के बाद इस सड़क की शान में चार चांद लग गए हैं। हाल ही में एनएचएआई द्वारा जीटी रोड पर बस स्टैंड ओवर ब्रिज से शाहपुर और अन्य स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम पूरा किया गया है। बताया जा रहा है कि स्ट्रीट लाइट के लगने से लाखों वाहनों चालकों के साथ छावनी के लोगों को भी लाभ मिलने वाला है।
गृहमंत्री का भी जताया आभार
बताया जा रहा है कि 22 वर्ष पहले ही इस रोड को चौड़ा किया गया था लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई थी। इसी कारण इस रोड से आने जाने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस रोड पर भी स्ट्रीट लाइट की सुविधा को दे दिया गया है। सेक्टर 32, 34 एसोसिएशन पदाधिकारियों, मार्केट एसोसिएशन और विद्या नगर, चंद्रपुरी सुंदर नगर समेत कई क्षेत्रों के निवासियों ने भी गृहमंत्री अनिल विज का आभार जताया है।