Delhi: जब भी रेस्लिंग की बात आती है तो सबसे पहले द ग्रेट खली का नाम ही हम सभी के जहन में आता है। रेस्लिंग के क्षेत्र में खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने वाकई कमाल किया है। रेस्लिंग में करियर बनाने वालों के लिए खली ही उनकी प्रेरणा और रोल मॉडल बन चुके हैं।
वहीं अब खली भी युवाओं को रेस्लिंग से जोड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए वे देश में अपनी अलग अलग जगहों पर अकादमी भी स्थापित कर रहे हैं ताकि वे खुद युवाओं को रेस्लिंग के गुण सिखा सकें। अब हरियाणा के करनाल में भी खली की नई अकादमी शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
पहलवानों को ट्रेनिंग देंगे द ग्रेट खली
रेस्लिंग की दुनिया में खली एक जाना माना नाम हैं। उनसे ट्रेनिंग लेना और रेस्लिंग के गुण सिखाना कई पहलवानों का सपना होता अहि। अब खली भी पहलवानों के इस सपने को पूरा कर रहे हैं। खली ने हरियाणा के करनाल में ही अपनी दूसरी रेस्लिंग अकादमी को शुरू किया है। बताया जा रहा है कि ये देश की दूसरी एंटरटेनमेंट रेसलिंग अकादमी है। इस अकादमी में रेस्लिंग के अलावा बॉक्सिंग वॉलीबॉल जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
इससे पहले पंजाब में शुरू की थी अकादमी
बता दें कि खली ने अपनी पहली रेस्लिंग अकादमी को पंजाब के जालंधर में ही शुरू किया था। इस अकादमी में आज भी युवा पहलवानी की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं अब पहलवानों का खली से ट्रेनिंग लेने का सपना भी पूरा हो जाएगा। खास बात तो ये है कि खली की बेटी तवलीन राणा भी पिता के जैसे ही रेसलर बनना चाहती है।