Delhi: दिल्ली गाज़ियाबाद के बीच ऐसी कई रोड हैं जिनकी हालत काफी खराब हो चुकी है और यहाँ जाम की स्थिति भी बनी रहती है। जीटी रोड पर लालकुआं से ज्ञानी बॉर्डर तक की सड़क का भी यही हाल है। यहाँ जाम की स्थिति से आमजन भी काफी परेशान हैं। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस समस्या को हल करने का जिम्मा एनएचएआई ने अपने कंधों पर ले लिया है।
एनएचएआई इस सड़क के विकास का काम करने वाला है। इसके लिए 300 करोड़ का बजट प्लान भी तैयार किया गया है। इस सड़क पर रिडेवलपमेंट का काम होने से आमजन को जाम से भी काफी राहत मिलने वाली है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
लालकुआं से ज्ञानी बॉर्डर की सड़क का बदलेगा स्वरूप
जीटी रोड के लालकुआं से ज्ञानी बॉर्डर के बीच की सड़क का रिडेवलपमेंट कार्य किया जाने वाला है। इस सड़क की लंबाई 14.5 किमी है जिसे अब एनएचएआई द्वारा रिडेवलप किया जाने वाला है। इसके लिए 300 करोड़ का बजट प्लान तैयार हो चुका है। उम्मीद है कि अगले महीने से इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि रास्ते से अतिक्रमण को हटाना एनएचएआई के लिए भी बड़ी चुनौती साबित होने वाली है। इस रोड पर काफी ट्रेफिक होता है और रिपोर्ट्स के अनुसार इस सड़क से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं इसलिए भी इस सड़क का ठीक होना जरूरी है।
रोड की हालत है बेहद खराब
बता दें कि इस समय इस रोड की हालत काफी खराब है। कई जगहों पर अतिक्रमण हो रखा है और कई पॉइंट पर सड़क की हालत भी खराब हो चुकी है। हल्की सी बारिश में भी रोड की स्थिति खराब हो जाती है। अतिक्रमण के कारण ही जाम की स्थिति भी पैदा होती है। लेकिन अब इस पर रिडेवलपमेंट का काम शुरू होगा जिसके बाद यहाँ का फुटपाथ ऊंचा कर दिया जाएगा और सभी अवैध कट को भी बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पूरे हिस्से का ड्रेनेज प्लान भी तैयार कर लिया गया है।