Delhi: हरियाणा से आए दिन ऐसी कई खबरें आती ही रहती हैं जो वाकई हैरान कर देती हैं। आए दिन हरियाणा वासी ये साबित करते हैं कि हरियाणा में हुनर की कोई कमी नहीं है। अब हाल ही में हरियाणा के एक मजदूर ने अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। हरियाणा के मजदूर ने यूट्यूब से देखकर ही इलेक्ट्रिक साइकिल को बना दिया है।
इनका नाम मलकीत सिंह है जो हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। मलकीत गरीबी के कारण ही अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाए थे लेकिन आज अपने तेज दिमाग से मलकीत ने खास आविषकर ही कर दिया है। मलकीत ने साइकिल को ही इलेक्ट्रिक साइकिल बना दिया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा के मजदूर ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
हरियाणा के हिसार के रहने वाले मलकीत सिंह ने वाकई कमाल कर दिया है। मलकीत मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करते हैं। लेकिन आज वे अपने आविष्कार को लेकर चर्चाओं में हैं। मलकीत ने साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल का रूप दे दिया है। मलकीत ने बताया है कि यूट्यूब से देखकर ही उन्हें इसका आइडिया आया था। मलकीत ने साइकिल में बैटरी लगाई और बैटरी दिखाई न दे इसके लिए लोहे के पतरे भी लगा दिये हैं। इस साइकिल को बनाने में मलकीत को 25 हज़ार का खर्च आया है। एक बार चार्ज करने पर ये साइकिल 50किमी चल जाती है।
गरीबी के कारण नहीं कर पाए पढ़ाई
मलकीत सिंह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मलकीत मजदूर से ही अपने घर को चला रहे हैं। मलकीत ने बताया है कि वे हमेशा से कुछ अलग करना चाहते थे लेकिन गरीबी के कारण ही मलकीत सिर्फ 8वीं तक ही पढ़ाई कर पाए थे। बता दें कि इस आविष्कार से पहले मलकीत ने विक्की में बैटरी लगाकर उसे इलेक्ट्रिक बनाने का प्रयास किया लेकिन ये प्रयास सफल नहीं हो पाया।