Delhi: देश के अलग अलग हिस्सों में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है। सड़कों का जाल बिछने से देश के अलग अलग हिस्सों में आना जाना भी काफी आसान हो गया है। वहीं अब दिल्ली देहारादून एक्सप्रेस वे का निर्माण भी किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से बहुत कम समय में दिल्ली से देहारादून का सफर तय किया जा सकेगा। हालांकि कई जगह पर इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए जमीन मिलने में परेशानी आ रही थी लेकिन अब इस परेशानी को भी दूर किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि अब लोनी के मंडोला में एक्सप्रेस वे के लिए जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। आइए जानते हैं
दिल्ली देहारादून एक्सप्रेस वे का रास्ता हुआ साफ
दिल्ली के अक्षरधाम से देहारादून तक दिल्ली देहारादून एक्सप्रेस वे बनाने का काम चल रहा है। लोनी के मंडोला में प्रवेश और निकास को बनाया जाना है जिसका रास्ता साफ हो गया है। आवास विकास परिषद ने एनएचएआई को प्रवेश और निकास के लिए जमीन देने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 13.96 एकड़ जमीन दी जाने वाली है। अब जल्द ही इस समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाने वाले हैं। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहारादून का सफर मात्र 2 घंटे में किया जा सकता है।
तीन चरणों में पूरा होगा एक्सप्रेस वे का काम
बता दें कि 210 किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे का काम तीन चरणों में पूरा किया जाने वाला है। पहला चरण दिल्ली से बागपत तक, दूसरा चरण बागपत से सहारनपुर तक और तीसरा चरण सहारनपुर से देहारादून तक बताया जा रहा है। 2024 तक इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा होना है और इस एक्सप्रेस वे को 2200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।