Delhi: दिल्ली में मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का काम किया जा रहा है। इसके लिए अलग अलग हिस्सों में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही टनल बनाने का काम भी किया जा रहा है। वहीं बीते दिनों भी इस कॉरिडोर पर टनल बनाने का काम चल रहा था और इस दौरान ही दिल्ली रोड धंस गई थी जिससे लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानी हो रही थी।
वहीं हादसे होने का भी डर था। इस घटना के बाद ही रेलवे रोड चौराहे से जली कोठी तक सड़क को बंद कर दिया गया था ताकि किसी भी तरह का हादसा न हो पाए। लेकिन अब खबर है कि इस रोड कि मरम्मत का काम पूरा किया जा चुका है।
दिल्ली रोड की मरम्मत का काम हुआ पूरा
दिल्ली रोड के धंस जाने के बाद ही रेलवे रोड चौराहे से जली कोठी तक का मार्ग बंद कर दिया गया था। ऐसे में आमजन को आने जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इस समस्या को खत्म किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि सड़क की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। अब इस रोड को पूरी तरह से पहले की तरह ही खोल दिया गया है। मरम्मत होने के बाद पहले दो पहिया वाहनों को गुजारा गया था जिसके बाद रोड को सभी वाहनों के लिए खोला गया।
बंद कर दिया गया था रोड
सड़क धँसने के कारण ही इस रोड को बंद किया गया था। वाहनों को कैंट से होते ही निकाला जा रहा था। वहीं दूसरी ओर घंटाघर से छतरी वाले पीर से वाहनों को निकाला जा रहा रहा। इससे जाम की स्थिति भी बनी हुई थी और पुलिसकर्मियों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इस स्थिति का समाधान हो चुका है।