Delhi: दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 का आयोजन किया जा रहा है। ये मेला हर साल आयोजित किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं। वहीं इस समय दिल्ली ट्रेफिक पुलिस पर भी काफी दबाव होता है क्योंकि इस मेले के रूट पर ट्रेफिक दबाव भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।
वहीं अब मेले के पहले ही दिन ट्रेफिक पुलिस भी एड्वाइज़री जारी कर चुकी है। इस एड्वाइज़री में उन रूटों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है जहां ट्रेफिक होने की संभावना भी काफी ज्यादा रहती है। इस एड्वाइज़री को भी आम जनता की सुविधा के लिए जारी किया गया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
ट्रेड फेयर के लिए जारी हुई एड्वाइज़री
दिल्ली ट्रेड फेयर के लिए दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी को जारी कर दिया है। मथुरा रोड, शेरशाह रोड, भैरों मार्ग और रिंग रोड को इस एड्वाइज़री में खास तौर पर शामिल किया गया है क्योंकि यहाँ ट्रेफिक की काफी संभावना होती है। जानकारी के अनुसार 14-18 नवंबर तक बिज़नस विजिटर के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है जबकि मेला 19-27 नवंबर तक आमजन के लिए खोला जाने वाला है। मेले में टिकट की बिक्री नहीं होगी और मेले की टिकट सिर्फ कुछ मेट्रो स्टेशन या ऑनलाइन ही ली जा सकती हैं।
पार्किंग को लेकर भी जारी हुई एड्वाइज़री
एड्वाइज़री के अनुसार अभी गेट नंबर 5ए और 5बी से लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लोगों को सिर्फ गेट नंबर 1,4,10,11 और क्राफ्ट म्यूज़ियम गेट से ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। मीडिया कर्मियों को गेट नंबर 4 और 10 से ही प्रवेश दिया जाने वाला है। वहीं उक्त मार्गों पर वाहन खड़ा करने की अनुमति भी नहीं है। वहीं शाम 6 बजे के बाद आमजन की एंट्री पर भी रोक लगा दी जाएगी।