Delhi: देश में अलग अलग निर्माण कार्यों को किया जा रहा है। कई जगहों पर पुल, हाइवे और एलिवेटेड रोड भी बनाए जा रहे हैं। वहीं दिल्ली में भी अलग अलग जगहों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों का उद्देश्य भी सफर करने वालों को बेहतर सड़क सुविधा देने का है।
वहीं खबर है कि रिंग रोड पर रजौरी गार्डन और पंजाबी बाग के बीच भी एलिवेटेड रोड बनाने का काम किया जा रहा है जिसे बनाने में अभी समय लग सकता है और तब तक इस काम से रिंग रोड का ट्रेफिक भी प्रभावित होने वाला है। इससे आमजन को भी कुछ महीनों के लिए ख़ासी दिक्कत होने वाली है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
रिंग रोड का ट्रेफिक होगा प्रभावित
बता दें कि रिंग रोड पर रजौरी गार्डन और पंजाबी बाग के बीच एलिवेटेड रोड बनाने का काम किया जा रहा है। इस रोड का निर्माण भी आमजन को सुविधा देने के लिए किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में पुलिस ने इसे लेकर एड्वाइज़री भी जारी की है जिसमें बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य के कारण रिंग रोड का ट्रेफिक 11 महीनों पर प्रभावित रहने वाला है। ऐसे में आमजन को भी इससे ख़ासी परेशानी होने वाली है। पुलिस ने भी इन सड़कों से गुजरने के बजाए दूसरे रास्तों से जाने की अपील की है।
ट्वीट कर दी गई जानकारी
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की है जिसमें लिखा गया है कि रिंग रोड के दोनों कैरिजवे रजौरी गार्डन से पंजाबी बाग तक 11 महीनों के लिए प्रभावित होने वाले हैं। न्यू मोती नगर फ्लाइओवर से ईएसआई अस्पताल तक एलिवेटेड रोड बनने के कारण ही ऐसा हो रहा है।