Delhi: हरियाणा के अलग अलग जिलों में सड़क कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा में नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तो वहीं पुरानी सड़कों को दुरुस्त भी किया जा रहा है। वहीं अब बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाली दो और सड़कों में भी सुधार किया जाने वाला है।
बहादुरगढ़ लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका बजट भी तैयार किया जा चुका है। ये बजट विधायक हेड को भेजा गया है और इस बजट मंजूरी के बाद इन सड़कों का सुधारीकरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। विभाग ने इस परियोजना के लिए 30 करोड़ का बजट तैयार किया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली जाने वाली दो सड़कों को किया जाएगा दुरुस्त
दरअसल बीते दिनों ही सरकार द्वारा बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाली पाँच सड़कों को दुरुस्त कराया गया है। लेकिन इसके बाद भी कुछ सड़के बची हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं सरकार ने घोषणा भी की थी कि हर विधायक को विकास के लिए 25 करोड़ दिए जाने वाले हैं ऐसे में बहादुरगढ़ लोक निर्माण विभाग ने भी इस योजना के लिए 30 करोड़ का बजट बनाकर विधायक हेड को भेज दिया है। इस योजना में 7 और मार्गों का सुधारीकरण किया जाने वाला है। इसमें ग्रामीण अंचल से दिल्ली की ओर जाने वाली दो सड़कें भी शामिल हैं।
इन सड़कों को प्रस्ताव में किया गया है शामिल
बहादुरगढ़ लोक निर्माण विभाग की ओर से 7 सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमें खैरपुर से दिल्ली के पंजाब खोड और लडरावन से दिल्ली बॉर्डर तक की सड़क शामिल है। वहीं दिल्ली रोहतक रोड, जाखोदा मेन रोड और आसौदा से जाखोदा सर्विस रोड भी लिस्ट में शामिल किया गया है। खैरपुर के मेनरोड को भी दुरुस्त किया जाने वाला है। इन सड़कों के सुधारीकरण से आमजन के लिए भी सफर काफी आसान हो जाएगा।