फरीदाबाद : देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली से मुंबई मात्र 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है। 2024 तक इस परियोजना के पूरा होने का समय तय किया गया है। वहीं हरियाणा के फ़रीदाबाद में भी एक्सप्रेस वे के किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाने वाला है।
बताया जा रहा है कि फ़रीदाबाद के सेक्टर 37 से शुरु होकर सेक्टर 59 बाइपास तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाने वाला है। जिसका सर्वे शुरू हो चुका है। इस कॉरिडोर के बन जाने से पर्यावरण को काफी लाभ मिलने वाला है। एफ़एमडीए और एचएसवीपी दोनों मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
फ़रीदाबाद में बनेगा ग्रीन कॉरिडोर
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे हरियाणा के फ़रीदाबाद से होकर गुजर रहा है। ऐसे में फ़रीदाबाद में इस एक्सप्रेस वे के किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनाने का काम किया जाने वाला है। फ़रीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण मिलकर इस ग्रीन कॉरिडोर को बनाने का काम करेंगे। इस कॉरिडोर का सर्वे शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि एक्सप्रेस वे का ये सेक्शन अगले साल तक तैयार हो जाएगा और इसके साथ ही ग्रीन कॉरिडोर को बनाकर जल्द ही पूरा किया जाएगा। इससे पर्यावरण को भी काफी लाभ मिलने वाला है।
ये होंगी इस ग्रीन कॉरिडोर की खूबियाँ
बताया जा रहा है कि ग्रीन कॉरिडोर के बीच में कई पार्क भी विकसित किए जाने वाले हैं। वहीं किनारों पर बेंच लगाई जाएंगी। कॉरिडोर में स्ट्रीट लाइट और चलने के लिए ट्रैक की सुविधा को भी दिया जाने वाला है। सीसीटीवी कैमरों से ही निगरानी की जाएगी। आउटिंग का भी ध्यान रखा जाने वाला है। बच्चों के मनोरंजन के लिए भी अच्छा प्रबंध होने वाला है। वहीं पेड़ पौधों को भी लगाया जाएगा।