Delhi: देश के अलग अलग क्षेत्रों में झींगा उत्पादन बढ़ रहा है। वहीं हरियाणा में भी झींगा उत्पादन को लेकर खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है। हरियाणा की महिलाएं भी झींगा उत्पादन में खूब दिलचस्पी दिखा रही हैं और इससे उन्हें अच्छी ख़ासी कमाई भी हो रही है। एक दूसरे को देखकर ही हरियाणा में भी कई महिलाओं ने झींगा उत्पादन शुरू कर दिया है।
हरियाणा की महिलाएं सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की भी मदद ले रही हैं जिससे उन्हें काफी लाभ ही मिल रहा है। सिरसा ज़िले में झींगा उत्पादन को लेकर कई महिलाएं काम कर रही हैं। सरकारी योजनाओं में महिलाओं को झींगा उत्पादन के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा की महिलाएं झींगा उत्पादन में ले रही दिलचस्पी
सिरसा ज़िले की वीरपाल कौर ने 2016-17 में 2.5 एकड़ में सफ़ेद झींगा उत्पादन को शुरू किया था लेकिन धीरे धीरे इससे उन्हें इतना लाभ मिला कि आज उनका पूरा परिवार इसी काम को कर रहा है। अब 50 एकड़ में वे झींगा उत्पादन कर रहे हैं। सरकारी बयान में भी बताया गया है कि वीरपाल को देखकर उसी गाँव कि अन्य 6 महिलाओं ने भी झींगा उत्पादन में दिलचस्पी दिखाई है। अकेले सिरसा ज़िले में झींगा उत्पादन 5000 एकड़ मे हो रहा है। वीरपाल ने भी झींगा उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाया है।
सरकारी योजनाओं में महिलाओं को दी जा रही है सब्सिडी
पीएम मत्स्य संपदा योजना में महिलाओं को सब्सिडी देने का काम भी किया जा रहा है। योजना के तहत अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60% सब्सिडी और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 40% की सब्सिडी दी जा रही है। वीरपाल कौर ने भी बताया है कि उनके यहाँ ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत कई राज्यों से खरीददार आ रही हैं।