Delhi: हरियाणा रोडवेज में अलग अलग डिपो द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती रहती हैं। अब हरियाणा रोडवेज यमुनानगर में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू भी किया जा चुका है। विभाग द्वारा कई अलग अलग पदों पर भर्ती की जा रही है।
इन पदो पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए ये किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं वे जल्द ही आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन की आखिरी तिथि भी नजदीक आ गई है। आइए जानते हैं इन पदों से जुड़ी अहम बातें
हरियाणा रोडवेज यमुनानगर में इन पदों पर आई भर्ती
हरियाणा रोडवेज यमुनानगर में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर भर्ती को निकाला गया है। आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 बताई जा रही है। 27 दिसंबर 2022 को दस्तावेज़ सत्यापन का दिन तय किया गया है। विभाग द्वारा MMV के 22, डीजल मैकेनिक के 17, सीओपीए के 3, इलेक्ट्रिशियन के 8, वेल्डर के 7, पेंटर के 3, कार्पेंटर के 4 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए अधिसूचना को भी जारी कर दिया गया है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए अप्रेंटिसशिप इंडिया की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। यहाँ आप लॉगिन और रेजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। कई अहम दस्तावेज़ भी आवेदन के वक्त अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन का प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है ताकि भविष्य में इसका इस्तेमाल किया जा सके। आईटीआई पास उम्मीदवार जल्द इस मौके का लाभ ले सकते हैं।