Delhi: दिल्ली में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। कई निर्माण कार्य भी दिल्ली में किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य भी यात्रियों को सुविधा देने का है इसलिए परिवहन सुविधाओं पर भी काम किया जा रहा है। अब दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि दिल्ली में बस शेल्टर बनाने का काम किया जा रहा है। इन बस शेल्टरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाने वाला है। दिल्ली देहारादून एक्सप्रेस वे के दिल्ली सीमा के पास ही इन बस शेल्टरों को बनाया जाएगा। यहाँ यात्रियों को कई खास सुविधाएं भी मिलने वाली हैं। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली दून एक्सप्रेस वे सीमा पर बनेंगे एक्सप्रेस वे
दिल्ली देहारादून एक्सप्रेस वे पर दिल्ली की सीमा पर 38 बस शेल्टर बनाए जाने वाले हैं। जहां जहां शेल्टरों का निर्माण किया जाने वाला है वहाँ का चयन भी एनएचएआई द्वारा किया जाने वाला है। सर्विस रोड पर ही इन शेल्टरों को बनाया जाएगा। NHAI के अधिकारियों की ओर से साफ किया गया है कि जहां अच्छी जगह उपलब्ध होगी वहीं शेल्टरों को बनाया जाने वाला है। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे का अधिकांश हिस्सा दिल्ली में एलिवेटेड होने वाला है इसके नीचे दो दो लेन की एनएच की सड़क भी बनाई जाने वाली है। सर्विस रोड के लिए भी दो दो लेन अतिरिक्त होंगी और इसी के किनारे ये शेल्टर बनाए जाने वाले हैं।
बस शेल्टरों पर मिलेगी खास सुविधा
इन बस शेल्टरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाने वाला है। यहाँ पर यात्रियों को पानी, चाय कॉफी की भी सुविधा मिलने वाली है। वहीं दूसरी ओर बस शेल्टरों पर सुलभ शौचालय और एटीएम की सुविधा भी दी जा रही है। इससे यात्रियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।