Delhi: दिल्ली को चकचक बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र द्वारा भी कई अहम फैसले किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली की सड़कों को चकाचक बनाने का काम किया जा रहा है इसके लिए केंद्र सरकार भी दिल्ली को करोड़ों रूपये की सौगात दे रही है। इसका एलान भी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। हाल ही में नितिन गडकरी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच बैठक हुई जिसमें दिल्ली में सुविधाओं को देने के लिए कई अहम फैसले किए गए। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने इस बैठक में ही दिल्ली की सड़कों को बढ़िया करने के लिए करोड़ों रूपये देने का एलान किया है।
दिल्ली की सड़कों को किया जाएगा चकाचक
हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच बैठक हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली की सड़कों की मेंटेनेंस, निर्माण और सुंदरता के लिए दिल्ली को 700 करोड़ देने का वादा किया है। इन पैसों से दिल्ली की सड़कों को चकाचक किया जाएगा। हाइवे की सड़कों पर भी मरम्मत का काम किया जाएगा ताकि किसी भी आमजन को समस्या का सामना न करना पड़े। इन पैसों से दिल्ली की सड़कों की सुंदरता में भी चार चांद लगने वाले हैं।
कई जगह चल रहा है निर्माण कार्य
बता दें कि कई जगह दिल्ली में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। महिपालपुर से धौला कुआं के बीच स्ट्रेच रोड बनाने को लेकर भी एलजी और केंद्रीय मंत्री के बीच बातचीत हुई है। इस सड़क का काम भी उपराज्यपाल की देखरेख में ही होने वाला है। इसके अलावा आश्रम फ्लाईओवर को भी एक्सटेंशन दिया जा रहा है। इससे दिल्ली को बढ़िया कनेक्टिविटी भी मिल रही है और आमजन को भी दिल्ली से अन्य शहरों में जाने में काफी आसानी हो रही है।