Delhi: देश में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को खत्म करने का काम किया जा रहा है। वाहिन्म इलेक्ट्रोनिक वाहनों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा भी कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अब हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भी इस क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनसीआर शहरों के लिए अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने एनसीआर के शहरों में 1 जनवरी से सिर्फ सीएनजी और ई ऑटो का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं डीजल ऑटो का संचालन बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
आयोग ने लिया बड़ा फैसला
केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बड़ा फैसला किया है जिसमें हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के एनसीआर शहरों में 1 जनवरी 2023 से सिर्फ सीएनजी और ई ऑटो का पंजीकरण करने के लिए कहा गया है। वहीं इन शहरों से 2026 के आखिर तक डीजल संचालित ऑटो को चरणबद्ध तरीके से पूरी तरह बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन तीन राज्यों के मुख्य सचिवों को भी पत्र भेज दिया गया है। इन निर्देशों का उद्देश्य भी 1 जनवरी 2027 से सिर्फ सीएनजी या ई ऑटो का संचालन सुनिश्चित करना है।
इस तरह चरणबद्ध तरीके से ही बंद होगा डीजल ऑटो का संचालन
पहले चरण में 3 दिसंबर 2024 तक फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और गौतम बुद्ध नगर से इन डीजल ऑटो का संचालन बंद किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में 31 दिसंबर 2025 तक रोहतक, सोनीपत, बागपत और झज्जर से इन ऑटो का संचालन बंद होगा और 31 दिसंबर 2026 तक बाकि शहरों में भी डीजल ऑटो का संचालन बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली में भी इस समय डीजल ऑटो का पंजीकरण पूरी तरह से बंद है।