Delhi: दिल्ली में नगर निगम चुनावों का माहौल है। 4 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। जिसके लिए बेहतर प्रबंध भी किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य भी मतदान करने वालों को बेहतर सुविधा देने का है इसके लिए अब बड़ा फैसला किया गया है। 4 दिसंबर के लिए मेट्रो शेड्यूल में बदलाव किया गया है। ऐसे में 4 दिसंबर रविवार के दिन मेट्रो को अलग समय सारिणी से चलाया जाएगा। हालांकि ये समय सारिणी सिर्फ 4 दिसंबर के लिए ही लागू होगी। इस समय बदलाव का उद्देश्य मतदाताओं को मदतान करने के लिए बेहतर परिवहन सुविधा देने का है। आइए जानते हैं
दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए बदला मेट्रो का समय
कल यानि 4 दिसंबर रविवार के दिन दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए मतदान की तिथि तय की गई है। इस दिन मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसका भी अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है। इसलिए सिर्फ 4 दिसंबर के लिए मेट्रो के शेड्यूल को भी बदला गया है। 4 दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाओं को शुरू किया जाएगा। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का संचालन किया जाने वाला है। 6 बजे के बाद की समय सारिणी सामान्य समय सारिणी की तरह ही रहने वाली है।]
दिल्ली में लागू हो चुका हैं ड्राई डे
बता दें कि चुनावों को लेकर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है और अच्छे से निगरानी की जा रही है। तनाव भड़काने वाली गतिविधियों पर भी विशेष नज़र रखी जा रही है। वहीं 2 दिसंबर से तीन दिनों के लिए दिल्ली में ड्राई डे भी लागू कर दिया गया है। वहीं 7 दिसंबर मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे लागू किया जाएगा। इसका मतलब इन दिनों दिल्ली में शराब की दुकानें नहीं खुलने वाली हैं।