Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। इस एयरपोर्ट से कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमाने उड़ान भरते हैं। ऐसे में यहाँ बेहतर सुविधा होना भी बेहद जरूरी है जिसके लिए सरकार द्वारा भी अथक प्रयास किए जाते हैं। वहीं एयरपोर्ट पर अक्सर लोगों को भीड़ के कारण परेशानी आती है लेकिन अब इस भीड़ से निजात मिलने वाला है। हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 का दौरा किया जिसके बाद मंत्री ने ज़ोर देकर कई बदलाव करने के निर्देश जारी किए है जिसके बाद ही एयरपोर्ट पर नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं
टर्मिनल पर बढ़ाई जा चुकी है एंट्री गेट की संख्या
दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ को काबू करने के लेई अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए ज्यादा कर्मचारियों को भी तैनात करने पर विचार कर रहे हैं। इमिग्रेशन काउंटर पर भी ज्यादा लोगों को तैनात किया जा सकता है। वहीं कुछ फ्लाइट्स को टर्मिनल 1 या 2 पर भी शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। टर्मिनल 3 पर भी पहले एंट्री गेटों की संख्या 16 थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 कर दिया गया है जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
एंट्री गेट पर लगाए जाएंगे डिजिटल डिस्प्ले
मंत्री के दौरे के बाद नई गाइडलाइंस के अनुसार अब एयरपोर्ट के एंट्री गेट्स पर डिजिटल डिस्प्ले भी लगाए जाने वाले है जिस पर वेटिंग टाइम की जानकारी दी जाने वाली है। वहीं गेटों पर भीड़ ज्यादा न हो इसलिए कमांड सेंटर भी बनाए जाने वाले हैं। वहीं टर्मिनल 3 पर ARTS मशीनों की संख्या को बढ़ाने का भी काम किया जाएगा ताकि यात्रियों को बैगेज के समय ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि एआरटीएस मशीन भी पहले 13 थी जिसकी संख्या बढ़कर अब 16 हो गई है।