Delhi: दिल्ली सरकार में अलग अलग नीतियों पर काम किया जा रहा है। दिल्ली में नई नीतियों का निर्माण किया जा रहा है वहीं जिन नीतियों में बदलाव की जरूरत हैं उनमें भी बदलाव किया जा रहा है। वहीं अब द्लेही में स्कूल कैब नीति में बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार द्वारा नई स्कूल कैब नीति तैयार की गई है। इस नीति के अनुसार निजी वाहनों को भी स्कूल कैब के तौर पर पंजीकृत कराकर स्कूल कैब चलाने की इजाजत मिलने वाली है। इससे निजी वाहन चालकों को भी काफी आसानी हो जाएगी। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली में तैयार हुई नई स्कूल कैब नीति
खबर आ रही है कि दिल्ली में नई स्कूल कैब नीति को तैयार किया गया है। इस नीति में अब निजी वाहनों को भी व्यावसायिक वाहनों के रूप में पंजीकृत कराकर स्कूल कैब के तौर पर चलाने कि पर्मिशन भी दी जा सकती है। इसके लिए स्पीड गवर्नर स्थापित करना होगा और साथ ही बैग ले जाने के लिए छत वाहक स्थापित करना भी जरूरी होगा। इससे निजी वाहन चालक भी आसानी से निजी वाहनों को व्यावसायिक वाहनों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस नीति को लागू नहीं किया गया है।
पहले नहीं मिलती थी इजाजत
बता दें कि पहले निजी वाहनो को व्यावसायिक वाहनों के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। इसके लिए नया वाहन खरीदना होता था और इसे व्यावसायिक वाहनों कि श्रेणी में ही पंजीकृत कराना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए परमिट भी लेना पड़ता है। इस नीति को 2007 में बनाया गया था लेकिन अब इसमें बदलाव किया जाने की खबर सामने आ रही है।